मिलन समारोह -2013 - आमन्त्रण
महासू मित्र मंडल सोलन
"मिलन समारोह -2013"
सोलन शहर में अस्थाई व स्थाई रूप से रह रहे शिमला जिले की रामपुर, कुमारसेन, ठियोग, चोपाल, कोटखाई, जुब्बल, रोहडू एवं चिडगांव तहसील के निवासियों के बीच सहयोग, एकता, भाईचारा की भावना को विकसित करने के लिए प्रयासरत
महासू मित्र मंडल सोलन द्वारा
शनिवार, 8 जून 2013 को सांय 6 बजे
महासू भवन , मधुबन कालोनी, अस्पताल रोड सोलन में
'मिलन समारोह-2013'
का आयोजन किया जा रहा है ।
महासू मित्र मंडल सोलन द्वारा
शनिवार, 8 जून 2013 को सांय 6 बजे
महासू भवन , मधुबन कालोनी, अस्पताल रोड सोलन में
'मिलन समारोह-2013'
का आयोजन किया जा रहा है ।
समारोह मे मुख्य अतिथि डा. कर्नल धनी राम शांडिल, माननीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री, हिमाचल प्रदेश होंगे ।
इस समारोह में आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।
इस समारोह में पारिवारिक मिलन के आलावा विचारों का आदान प्रदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा ।
कार्यक्रम
आप सभी से निवेदन है कि ठीक समय पर पहुँच कर समारोह को सफल बनायें ।
इस समारोह में आप सभी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं ।
इस समारोह में पारिवारिक मिलन के आलावा विचारों का आदान प्रदान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया जायेगा ।
कार्यक्रम
स्वागत मुख्य अतिथि……………………………………………6 बजे सांय
उपस्थित सदस्यों एवं अथितियों का स्वागत………………………6:10 बजे सांय
वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण………………………………………6:30 बजे सांय
सांस्कृतिक कार्यक्रम………………………………………………6:45 बजे सांय
रात्रि भोज ………………………………… ………………………8:30 बजे सांय
यह समारोह आपका अपना है इसे सफल बनाने के लिए आपकी भागीदारी महत्वपूर्ण है।
Comments
Post a Comment
Have our say !!